अनुच्छेद-370 को लेकर किसान नेता ने दिया बड़ा बयान, मोदी सरकार पर साधा निशाना

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को फिर से बल देने की कवायद में जुटे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस बार जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने आजतक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 की वकालत की है, लेकिन साथ ही वहां की जनता और किसानों की स्थिति को लेकर चिंता भी जताई है।

टिकैत ने कहा- सॉल्व हो गया बड़ा मसला

आजतक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाने का फैसला सही है, लेकिन वहां के किसानों को, आम जनता को नुकसान हुआ है, क्योंकि 370 हटने के बाद उन्हें पैकेज भी नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: बड़ी साजिश रच रहा पाकिस्तान, प्रदर्शनों पर मंडरा रहा ISI का खतरा

टिकैत ने कहा कि हमें लगा था कि 370 बड़ा मसला है, जो सॉल्व हो गया। 370 हटा तो अच्छा लगा, लेकिन वहां के किसानों को, आम जनता को नुकसान हुआ है। हम वहां की जनता के साथ हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो पहले ट्रांसपोर्ट पैकेज मिलता था, वो अभी भी मिलता रहे। उनका मकसद है कि पैकेज न हटे। पैकेज मिलता रहे। बिजली और ट्रांसपोर्ट पर सब्सिडी मिलती रहे। 370 रहे या न रहे, पैकेज के जरिए जो सुविधा मिल रही थी वो मिलती रहे। जो पैकेज सरकार देती थी, वो जारी रहे।