कंगना रनौत ने मानहानि केस में अदालत से किया बड़ा अनुरोध, कोर्ट में बयां किया अपना दर्द

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। फिल्मों के साथ-साथ इन दिनों कानूनी मामलों को लेकर भी वो सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड के वरिष्ठ गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि के मामले में हाल ही में कंगना ने एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश होने से स्थायी छूट का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की है। वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए दायर याचिका में कंगना ने ये कहते हुए अदालत में पेश होने से स्थायी छूट देने का अनुरोध किया है कि उन्हें अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए देश के साथ साथ विदेश यात्राएं करने की जरूरत है।

कंगना ने दायर की याचिका

याचिका में कहा गया है कि उन्हें नियमित रूप से अदालत में पेश होने के लिए बहुत दूर की जगहों से मुंबई आना पड़ेगा। इससे उन्हें तो परेशानी होगी ही साथ ही वो फिल्मों को दी अपनी कमिटमेंट नहीं पूरी कर पाएंगी। इससे उन्हें और प्रोडक्शन हाउस को बहुत ही आर्थिक क्षति पहुंचेगी। उनका कहना है कि उनकी गैर मौजूदगी मुकदमें की कार्यवाही के रास्ते में नहीं आएगी और वो अपने वकील के माध्यम से पेश होंगी। बता दें कि अदालत ने उन्हें 25 जून की तारीफ के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होने की छूट दे दी। वहीं स्थायी छूट के लिए अनुरोध याचिका 27 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की है।

कंगना इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त  हैं। उन्होंने कहा है कि इसके चलते वो सुनवाई में फिजिकली तौर पर शामिल नहीं हो सकती हैं। हालांकि जावेद अख्तर के वकील ने इस अनुरोध का विरोध किया, लेकिन मुंबई की अदातल ने महामारी के नियमों के कारण उनकी याचिका को अनुमति देने का फैसला किया है।

बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर उनके बारे में झूठे बयान देने और उनकी साख को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। दरअसल कंगना ने पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में एक गुट होने की बात कही थी। साथ ही जावेद अख्तर को लेकर भी उन्होंने काफी गंभीर बयान दिए थे। कंगना की तरफ से कहा गया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया था जिसके बाद गीतकार ने उन पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था जिसके बाद ये मामला कोर्ट में है।

कंगना ने कुछ समय पहले पासपोर्ट रीन्यूअल मामले में भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।कंगना रणौत को अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए 15 जून से 20 अगस्त 2021 तक हंगरी के बुडापेस्ट जाना था। इसके लिए पासपोर्ट ऑफिस ने कंगना के पासपोर्ट को रिन्यू करने के लिए कोर्ट के निर्देश की मांग कर दी क्योंकि उनके ऊपर समुदायों में नफरत फैलाने, सांप्रदायिकता फैलाने, आपत्तिजनक ट्वीट करने और देशद्रोह का मामला चल रहा है। इसके लिए कंगना ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि उन्हें शूटिंग के लिए विदेश जाना है जिसके लिए उन्हें पासपोर्ट रीन्यू कराना जरूरी है। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रणौत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि अभिनेत्री ने गलत याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट ने कहा कि जब पासपोर्ट की मियांद खत्म हो रही है तब आखिरी समय में याचिका क्यों दाखिल की गई है? बता दें, रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने कंगना के पासपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए उसे रिन्यू करने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस पायल रोहतगी की गिरफ्तारी पर संग्राम सिंह ने किया बड़ा खुलासा, जमकर फूटा गुस्सा

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का किरदार निभाया है। इसके अलावा वो देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी आधारित फिल्म में काम कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में बताया है कि वो इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगी। इसके अलावा वो ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।