सब रहें स्वस्थ, जीवनदायनी ऑक्सीजन की न हो कमी

लखनऊ। “उर्मिला सुमन द फाउंडेशन” ने रविवार को राजधानी में अपना 9वां स्थापना दिवस, जनेश्वर मिश्रा पार्क में पौधा वितरित कर मनाया। इस अवसर पर लोगों को 1000 ऑक्सीजन प्रदान करने वाले, छायादार, फलदार पौधे बांटे गये। संस्था की अध्यक्षता श्रीमती रीता प्रकाश मणिकर्णिका ने लोगों को पर्यावरण से जोड़ते हुए लोगों से अपील की कि अपने आने वाले भविष्य एवं नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए सबको पर्यावरण से जुड़ना होगा।

रीता प्रकाश मणिकर्णिका ने कहा कि कोरोना काल का मार्च, अप्रैल और मई महीना सबको याद होगा। जिसमें लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे वो भयावह दिन फिर न देखना पड़े इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने इस अभियान का शुरू किया है। इस मौके पे विमलेश निगम, डॉ प्रभा सिंह,राखी लखन,अमन मणि त्रिपाठी, अखिल कुमार, अंकित कुमार,अनिषया आर्या, भरत दुबे,विजय,बृजेश सिंह चौहान, किशन, कुलदीप मौजूद रहे।