प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के कारण बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों से लोगों को बचाने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मैदान में उतरे और कार्यस्थलों पर स्वयं जाकर निरीक्षण कर रहे। इसी क्रम में आज उन्होंने लखनऊ के महानगर सुभाष पार्क स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकेन्द्र के लोड पैनल, लाग बुक, उपस्थित रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर को चेक किया। बिलिंग काउण्टर पर आये उपभोक्ताओं से उनकी परेशानियों के संबंध में जानकारी भी ली।

बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने उपकेन्द्र के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपकेन्द्र से पोषित क्षेत्रों को जा रही बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिससे उपभोक्ताओं को इस समय दिक्कत न हो। उन्होंने अनाधिकृत रूप से बिजली का उपभोग करने वाले, कटियाबाजों एवं विद्युत चोरी करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने को भी कहा। बिजली चोरी के कारण राजस्व नुकसान के साथ-साथ विद्युत व्यवस्था के सुचार संचालन में व्यवधान पड़ता है।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी अत्यधिक लू की चेतावनी, यूपी, बिहार में 98 लोगों की मौत
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए फील्ड में जाकर निगरानी करने को भी कहा। जिससे कोई कमी पाये जाने पर उसे तत्काल ठीक किया जा सके। उन्होंने, कहा कि भीषण गर्मी में बेवजह शटडाउन न लिया जाए और इससे बचें। शटडाउन लेने के उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। उन्होंने उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल देने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine