पंचायत चुनाव के लिये मतदाताओं के मोबाइल नंबर जुटा रहा चुनाव आयोग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मतदान की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है। मतदाताओं तक चुनाव संबंधी हर अहम जानकारी पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके मुताबिक, बीएलओ अपने क्षेत्र के मतदाताओं से उनका मोबाइल नंबर और आधार नंबर उपरलब्ध करवाने को कह रहे हैं। यह व्यवस्था पूरी तरह एच्छिक है।

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 103वीं जयंती, कांग्रेस नेताओं ने किया याद

मोबाइल नंबर्स का यह डाटा मिलने के बाद वोटर्स को समय समय पर एसएमएस भेजे जाएंगे। इसके जरिए मतदान की तारीख, परिणाम की तारीख, प्रत्याशी संबंधी अहम जानकारियां दी जाएंगी। वोटर्स स्वयं भी चुनाव आयोग के साथ अपने मोबाइल नम्बर रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर ‘लिंक वोटर सर्विस’ पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी कश्मीर घाटी, बेनकाब हुई आतंकियों की बड़ी साजिश

बता दें कि इस महीने 12 नवंबर तक घर-घर सर्वे कर लिया गया है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन की जांच भी हो चुकी है। अब वोटर्स लिस्ट का कम्प्युटराइज्ड ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसका प्रकाशन छह दिसंबर तक होना है। जनप्रतिनिधि और आम जनता इस ड्राफ्ट को 12 दिसंबर तक देख सकती है। आयोग ने दावे आपत्ति आमंत्रित करने के लिए 19 दिसंबर तक का समय तय किया है। सब कुछ फाइनल होने के बाद 29 दिसंबर को वोटर्स लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 11 दिसम्बर तक विवाह के 11 शुभ मुर्हूत, 05 माह से रुके थे मांगलिक कार्य

यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार नए वोटर्स को ऑनलाइन जोड़ने का काम शुरू हुआ है। प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in/ पर इसका लिंक दिया गया है। यहां एक अक्टूबर से पांच नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। अब जिलों में बीएलओ इसकी जांच कर रहे हैं। फॉर्म सही पाए जाने पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ दिया जाएगा और वोटर आईडी संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 58,758 ग्राम पंचायतें, 821 क्षेत्र पंचायतें और 75 जिला पंचायतें हैं, जहां चुनाव होना है। मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले पांच साल पहले यानी 2015 में चुनाव हुए थे। तब चुनाव मतदान के पहला चरण 9 अक्टूबर को था और 9 दिसंबर को परिणाम घोषित हो गया था।