राजधानी में एकाएक मौसम बदला और तेज धूल भरी हवाओं के साथ बारिश हुई। हालांकि मौसम में हुए बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन तेज हवाओं के कारण राजधानी के अधिकांश इलाकों में जगह-जगह पेड़ गिर गए। लोगों के छतों पर लगी बड़ी-बड़ी होल्डिंग उखड़ कर गिर गई जिसके कारण कई घर छतिग्रस्त भी हुए हैं।

हाई टेंशन लाइन आपस में टकराई
इसके साथ-साथ हाई टेंशन लाइन भी तेज हवाओं के कारण आपस में टकराई और कई पेड़ों में आग लग गई। इतना ही नहीं तेज हवाओं के कारण कई इलाकों के तार गिर गए और बिजली गुम हो गई। आग की सूचना पर जा रही फायर विभाग की गाड़ी तार गिरने की वजह से कुछ देर के लिए फंसी रही। राजधानी के तमाम इलाकों में तारों का मकड़जाल है जिसको लेकर अभियान चलाया गया। लेकिन अभियान ठंडे बस्ते में चला गया पुराने लखनऊ के इलाके की बात करें तो हर गली मोहल्ले में तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। जिससे कहीं ना कहीं आग लगने का खतरा बना हुआ है।
आंधी के कारण राजधानी में जगह-जगह गिरे पेड़
राजधानी के कैंट इलाके में सड़क पर जगह-जगह पेड़ गिरे मिले हैं। लाल कुआं इलाके में छत पर लगी होल्डिंग गिरी है। तीन मकान जर्जर हो गए लोग फंसे थे जिनको दमकल कर्मियों ने निकाला है। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय में पेड़ गिरे हैं। सड़क के किनारे खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। नगर निगम की टीम सड़क पर गिरे हुए पेड़ों को हटाने में जुटी हुई है। एकाएक आए तेज आंधी तूफान ने राजधानी के कई इलाकों में उत्पात मचाया है आंधी तूफान के चलते राजधानी में बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: लोगसभा चुनाव से पहले सीएम योगी का बड़ा दांव! अब सरकारी राशन की दुकानों पर मिलेंगी ये 35 चीजें
तेज हवाओं के कारण जर्जर मकान गिरा
लेकिन वह चल गया है मोहनलालगंज में शपथ ग्रहण समारोह में लगा टेंट आंधी और तेज पानी की वजह से उठ गया। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था हबीब नगर इलाके में तेज हवाओं के कारण जर्जर मकान गिरा जिसमें 8 साल के मासूम की दबकर मौत हो गई। गोलागंज इलाके में तेज हवाओं के कारण छत पर लगी होल्डिंग बिजली के तारों पर गिर गई। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine