पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने जिला कारागार मेरठ का किया निरीक्षण

मेरठ। एसएन साबत, (आईपीएस) पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश द्वारा जिला कारागार, मेरठ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में सर्वप्रथम मेरठ जेल के मुख्य द्वार पर उपस्थित पुलिस गारद से मान प्रणाम ग्रहण किया और बन्दियों की मुलाकात पर आये मुलाकातियों से मुलाकात व्यवस्था की जानकारी ली।

मुख्य द्वार के बाहर स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्मारिका एवं पार्क के रखरखाव को देखा। कारागार के अन्दर सीसीटीवी सर्विलांस की कार्यप्रणाली को चेक किया और महत्वपूर्ण हिस्सों की निगरानी की स्थिति की जानकारी ली।

जेल के चक्र में स्थित स्मार्ट लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से बन्दियों को स्थानीय, उच्च अथवा उच्चतम न्यायालय में अपने लीगल मामलों के स्टेटस की विधिक सुविधा कारागार के अंदर ही प्रदान किये जाने के कार्य को जेल के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।

जेल अस्पताल में निरूद्ध बीमार बन्दियों के उपचार की जानकारी जेल चिकित्सक से ली और बन्दियों से उपचार से हो रहे लाभ के बारे में पूछा, जेल अस्पताल के प्रांगण में बन्दियों के दांतों के उपचार के लिए स्थापित की गयी डेन्टल यूनिट को सुभारती मेडिकल कॉलेज के दंत विशेषज्ञों के सहयोग से

सप्ताह में दो बार संचालित किये जाने व दांतों की आरसीटी, डेन्चर तथा आर्थोडेंटिस्ट सम्बन्धी उपचार की सुविधा कारागार के अन्दर ही रोगी बन्दी को उपलब्ध कराये जाने के आवश्यक कार्य को पूर्ण किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। पुरुष बैरकों के बन्दियों से उनके रहन सहन और व्यवस्था की जानकारी ली ।

बन्दियों के रसोईघर में खाने को चखकर निरीक्षणकर्ता अधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता को परखा। बन्दी कल्याण एवं सहकारी समिति में किये जा रहे विभिन्न पुनर्वास एवं व्यवसायिक कार्यों में स्पोर्ट्स की वस्तुएं तथा बन्दी शिल्पकार द्वारा बनायी जा यहीं पत्थर की मूर्तियां बनाने के कार्य की प्रशंसा की।

कारागार प्रशासन द्वारा महिला बन्दियों को इंडिया विजन फाउंडेशन व संजीवनी महिला संस्था के सहयोग से व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के कार्य के साथ साथ समाजसेवी व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त कर महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को कारागार से बाहर भेजकर कान्वेंट स्कूली शिक्षा प्रदान किये जाने के कार्य की भी सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार के सकारात्मक कार्य जारी रखने हेतु प्रेरित किया।

निरीक्षण के समय पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र नचिकेता झा, एस एस पी मेरठ रोहित सिंह सजवाण, जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र, जेल चिकित्सक मुकेश कुमार तथा जेलर, उपजेलर व समस्त जेल सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।