सरकार से सड़क बनवाने की मांग : मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गोपेश्वर चमोली जिले के आदिबद्री तहसील के नौना गांव के ग्रामीणों ने स्वीकृत चांदपूर-नौना-पंया सड़क बनवाने का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

नौना के ग्रामीण हर्षवर्द्धन नौनी, जगदीश प्रसाद नौनी, भगवती प्रसाद खंडूरी, कैलाश खंडूरी का कहना है कि उनके गांव को जोड़ने वाले चार किलोमीटर सड़क मार्ग चांदपूर-नौना-पंया सड़क मार्ग की स्वीकृति 2018 में हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग गौचर की ओर से सड़क मार्ग निर्माण के बीच में आने वाले पेड़ों का कटान भी कर लिया गया है। अभी तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों को चार किलोमीटर पैदल चल कर मुख्य सड़क मार्ग तक आना पड़ता है।

गांव में चिकित्सा सुविधा न होने पर कई बार गर्भवती महिलाओं, मरीजों को कंधे पर लादकर सड़क मार्ग तक लाना पड़ता है। ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार शासन और प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।