सुरक्षाबलों ने लिया बीजेपी नेता राकेश पंडिता की मौत का बदला, जैश के तीन आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने इस आतंकी संगठन के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। बल्कि भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया है। क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मारे गए आतंकियों में वकील शाह का नाम भी शामिल है, जिसमें बीते दो जून को तराल के बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या की थी।

सुरक्षाबलों को आतंकियों के विषय में मिली थी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अवंतीपोरा के अंतर्गत नागबेरिन त्राल के ऊपरी इलाके वाले जंगल में शनिवार सुबह एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित बताए गए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है।

सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए इन तीन आतंकियों में वकील शाह भी शामिल है. बताया जारा है कि बीते दो जून को दक्षिण कश्मीर के त्राल में देर रात बीजेपी नेता राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या करते वाले तीन तीन आतंकियों में वह भी शामिल था। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। जिनके पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य सामान बरामद किया गया है। आतंकी वकील शाह के मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने की है। उन्होंने यह भी बताया है कि वकील शाह राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को गुप्त सूत्रों के हवाले के इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही एसओजी, सेना की 42 आरआर एवं सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए जंगल में तलाशी अभियान शुरू कर किया। सुरक्षाबल जैसे ही जंगली क्षेत्र के भीतर तक गए, वहां छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

शुरुआती गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण की अपील की लेकिन आतंकियों ने हथियार डालने से मना कर दिया और गोलीबारी तेज कर दी। इस बीच जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के तीनों आतंकी मारे गए।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने वाले सत्यम राय की मौत, रेप पीड़िता की हालत गंभीर

सुरक्षाबलों ने जंगली क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है। पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद अगर किसी और आतंकी से सामना नहीं होता है तो इस अभियान को समाप्त कर दिया जाएगा।