बंगाल: चुनाव आयोग के दर पहुंचा तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, उठाया बड़ा मुद्दा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सियासी दलों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग की दर पहुंचा और सूबे में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।

चुनाव आयोग से तृणमूल के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकत

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत रॉय की अगुवाई वाले इस प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा और महुआ मित्रा शामिल रहे।

चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद महुआ ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से तीन बिंदुओं पर चर्चा की है। उन्होंने आयोग से जानना चाहा कि किस नियम के तहत मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर केंद्रीय बल तैनात किए जाने हैं। साथ ही वीवीपीएटी मशीन की पांच प्रतिशत जांच को कैसे शतप्रतिशत माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: असम के चुनावी संग्राम में हुई राहुल की एंट्री, बीजेपी के सियासी किले पर होगा कांग्रेस का हमला

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि आयोग के समक्ष हमने गत 10 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई घटना के मुद्दे पर भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठा रहा है। हालांकि आयोग की तरफ से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।