असम के चुनावी संग्राम में हुई राहुल की एंट्री, बीजेपी के सियासी किले पर होगा कांग्रेस का हमला

विधानसभा चुनाव को रफ्तार देने के उद्देश्य से शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे। दिल्ली से डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत  सांसद प्रद्युत बरदलै, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के असम प्रभारी तिजेंद्र सिंह समेत अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने किया।

कांग्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट के जरिए बताया गया है कि राहुल गांधी राज्य में  कई चुनावी रैलियों में हिस्सा लेने के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगे।

इस बीच राहुल हवाई अड्डे से डिब्रूगढ़ के लाहोवाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। बाद में उनका कार्यक्रम लाहोवाल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी उम्मीदवार मनोज धनोवार की चुनावी सभा में हिस्सा लेने का है।

यह भी पढ़ें: ओवैसी-माया को योगी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, अपराधियों को लेकर दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी के असम आगमन से कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आने की उम्मीद जतायी जा रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव घोषणा के पूर्व शिवसागर जिले में एक जनसभा को  संबोधित किया था।