तिरंगे के अपमान के आरोपी को अदालत ने दिया तगड़ा झटका, चकनाचूर हुई ख्वाहिशें

दिल्ली के तीस हजारी अदालत ने 26 जनवरी को लालकिले पर तिरंगे के अपमान के आरोप में जेल में बंद दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। अब दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर एडिशनल सेशंस जज नीलोफर आबिदा परवीन 7 अप्रैल को सुनवाई करेंगी।

अदालत ने जारी किया नया रोस्टर

दरअसल, इस मामले को पिछले 31 मार्च को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस अदालत के जज ने दीप सिद्धू की जमानत याचिका को एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था। उसके बाद एक अप्रैल से कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के लिए नया रोस्टर जारी किया। नए रोस्टर के मुताबिक जमानत पर सुनवाई एडिशनल सेशंस जज नीलोफर आबिदा परवीन को करनी है।

पिछले 31 मार्च को दीप सिद्धू की जमानत याचिका एडिशनल सेशंस जज दीपक डबास की अदालत में लिस्ट की गई थी। सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने इस मामले को एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट में भेजने की मांग की थी।

जांच अधिकारी ने कहा था कि इस मामले के सात सह-आरोपितों को एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट ने जमानत दी है। दूसरे सह-आरोपितों की अग्रिम जमानत उसी कोर्ट में लंबित है। उसके बाद एडिशनल सेशंस जज दीपक डबास ने इस मामले को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज गिरीश कथपलिया के कोर्ट में भेज दिया ताकि इस जमानत याचिका पर कौन सा कोर्ट सुनवाई करेगा, इसका फैसला हो सके। उसके बाद डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज गिरीश कथपलिया ने एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट में मामले को ट्रांसफर कर दिया था।

पिछले 26 फरवरी को अदालत ने दीप सिद्धू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पिछले 23 फरवरी को कोर्ट ने दीप सिद्धू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से पिछले 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि दीप के खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत हैं।

यह भी पढ़ें: अपने फैसले पर मोदी सरकार ने लिया यूटर्न, तो राहुल-प्रियंका ने कर दिया बड़ा हमला…

पुलिस ने कहा था कि सिद्धू ने लोगों को भड़काया, जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने कहा था कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया। लाल किले पर झंडा फहराया गया। दीप सिद्धू दंगों में सबसे आगे था। लाल किले पर 140 पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ। उनके सर पर तलवारों से चोटें आईं। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वीडियो में साफ दिख रहा कि दीप सिद्धू झंडे और लाठी के साथ लाल किले में घुस रहा था। वो जुगराज सिंह के साथ था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button