मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

राहुल गांधी ने दिखाया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, सामने आ गई विकास की सच्चाई

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं। बीते बुधवार को जहां राहुल गांधी ने अर्थवयवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था, वहीं गुरूवार को उन्होंने कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड दिखाया है। इस रिपोर्ट कार्ड में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कोरोना और अर्थव्यवस्था दोनों मामलों में फेल करार दिया है।

मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड दिखाकर राहुल गांधी ने बताए अर्थशास्त्री के आकड़े

दरअसल, गुरूवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड दिखाया। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मृत्यु दर के मामले में कई देशों से आगे है जबकि सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) मामले में वह इन देशों से पीछे है।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट कार्ड में जाने-माने अर्थशास्त्री कौशिक बसु द्वारा संग्रहित आकड़ों को साझा किया है।

राहुल गांधी ने जो आंकड़े साझा किए उसके मुताबिक, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है।

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी कश्मीर घाटी, बेनकाब हुई आतंकियों की बड़ी साजिश

आपको बता दें कि बीते दिन भी राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी। जनता का मनोबल टूट रहा है और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। ‘यह विकास है या विनाश?