उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी में शामिल हुए और मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने इस उपचुनाव में सात सीटों पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को भी बधाई दी।
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दी जीत की बधाई
दरअसल, उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद शनिवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। जीत का जश्न मनाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी चलाई। इस मौके पर दोनों डीसीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्या, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के अभियानों को समर्पित किया जीत
भाजपा मुख्यालय में जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने सात सीटों पर मिली इस जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियानों को समर्पित किया। सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। विधानसभा चुनावो के साथ उपचुनावों के नतीजे आएं है। यूपी उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 7 सीते जीती हैं।
उन्होंने कहा इस जीत का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व अजर मार्गदर्शन को जाता है। यह जीत पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता जनार्दन की मुहर है। पीएम मोदी की नीतियां और निर्णय देश समाज के लिए अनुकूल है।
जीत के लिए जनता को जताया आभार
सीएम योगी ने बीजेपी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सभी विजयी प्रत्याशियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि विरासत और विकास का समन्वय पीएम मोदी के नेतृत्व मिला है। इस जीत से आज सपना हकीकत होता नजर आ रहा है। सीएम योगी ने जनता का जीत देने के लिए आभार जताया।
विरोधियों पर बोला हमला
सीएम योगी ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनावी नतीजे सपा और इंडी गठबंधन की लूट और झूठ की समाप्ति की उद्घोषणा है। जनता ने बाबा साहेब का अपमान करने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमें महाराष्ट्र में अभूतपूर्व जनादेश मिला है। यह जीत राम के आराधक पीएम मोदी के विचारों की जीत है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: कौन होगा बालासाहब ठाकरे की विरासत का उत्तराधिकारी, किसके सिर पर सजेगा महाराष्ट्र का ताज
सीएम योगी ने अपने वक्तव्य में वायरल हो रहे अपने नारे को दोहराते हुए कहा कि तभी कहता हूं बाटेंगे तो काटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
समाजवादी पार्टी को दिया अल्टीमेटम
कुंदरकी की जीत पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को अपना गोत्र कुल और समाज याद आ गया होगा। उन्होंने कहा कि इसी से आप अंदाजा लगाइए कि समाजवादी पार्टी का क्या होने वाला है।