उमा भारती ने कहा- तेजस्वी संभाल सकते हैं बिहार, लेकिन थोड़ा बड़े होने के बाद

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने देश के राजनीतिक मोहल्ले में खलबली मचा रखी है। अब इस खलबली की आहात मध्य प्रदेश से भी सुनाई देने लगी है। दरअसल, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी इस चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद उमा भारती ने तेजस्वी यादव की तारीफ़ की है।

उमा भारती ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया ये बयान

दरअसल, उमा भारती ने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार संभालने सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें थोडा और इन्तजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अच्छा लड़का है। हालांकी उनमें अभी बिहार संभालने के गुण मौजूद नहीं हैं। बिहार अपने दांतों से बच गया है, उमा भारती ने कहा कि लालू जंगल राज में बिहार को पीछे धकेलने में जुट गए थे। तेजस्वी नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन थोड़े बड़े होने के बाद।

उमा भारती से पहले मध्य प्रदेश के एक और पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। दरअसल, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति में आने की अपील की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि बीजेपी/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती हैं वह पेड़ सूख जाता है लेकिन वे खुद पनपती जाती हैं। नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है, आंदोलनों मे जेल गए है। बीजेपी/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए। इस ‘अमरबेल’ रूपी बीजेपी/संघ को बिहार में मत पनपाओ।

यह भी पढ़ें: भारत और चीन के बीच हुआ ये समझौता…लेकिन ड्रैगन से सतर्क है देश

दिग्विजय ने बिहार के मुख्यमंत्री से यह अपील भी की कि नीतीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएं। सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए, संघ द्वारा अंग्रेजों की पनपाई “फूट डालो और राज करो” की नीति ना पनपने दें। विचार ज़रूर करें।

उन्होंने कहा कि यही महात्मा गांधी जी व जयप्रकाश नारायण जी के प्रति सही श्रद्धांजलि होगी। आप उन्हीं की विरासत से निकले राजनेता हैं, वहीं आ जाइए। आपको याद दिलाना चाहूंग, जनता पार्टी संघ की दोहरी सदस्यता के आधार पर ही टूटी थी। बीजेपी/संघ को छोड़िए। देश को बर्बादी से बचाइए।