खूबसूरती ने ही लूटा चैन, ऑनलाइन डेटिंग एप ने कर दिया बैन

क्‍या कभी आपने सुना है कि किसी ऑनलाइन डेटिंग साइट ने किसी लड़की को उसकी खूबसूरती की वजह से बैन कर दिया गया हो। दरअसल, 21 वर्षीय इंस्टाग्राम मॉडल लूना बेना को अपनी खूबसूरती की वजह से परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। लूना का कहना है कि मशहूर डेटिंग एप टिंडर बार-बार उनके ऑफिशियल अकाउंट को बेहद आकर्षक होने के चलते बैन कर रहा है और इसकी वजह भी बहुत अजीब सी है।

लूना बेना जो कि एक इंस्‍टाग्राम मॉडल है वो बताई है कि वे साल 2017 में इस एप से जुड़ी थीं लेकिन इस एप पर आने के कुछ ही समय बाद उनकी तस्वीरों को लोग चुराने लगे और फेक अकाउंट्स बनाने लगे। लूना ने कहा कि सिर्फ टिंडर ही नहीं बल्कि फेसबुक पर भी लोगों ने उनकी तस्वीरों को चुराकर फेक अकाउंट बनाया गया है, जिस पर हजारों फॉलोअर्स भी है।

फेक अकाउंट बना कर करते है मोटी कमाई

लूना बेना का ये भी कहना है कि उनकी ख़ूबसूरती की वजह से लोग उन्हें टिंडर पर धमकियां भी दे चुके हैं और लूना जब-जब इन फेक प्रोफाइल्स को मैसेज करने की कोशिश की तो अक्सर लूना को ही ब्लॉक कर दिया जाता था। उन्‍होंने कहा कि ये तो अनफेयर है कि लोग मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर फेक प्रोफाइल बनाते हैं और फिर इससे कमाई भी करते हैं।

क्या है आखिर लूना को बैन करने की वजह

मॉडल लूना बेना के हजारों फेक अकाउंट्स के चलते समस्या ये हुई कि टिंडर नाम की एप्लीकेशन ये पता ही नहीं लगा पा रही थी कि असली लूना कौन है और नकली कौन। यही कारण है कि जब-जब लूना इस एप पर ओरिजिनल अकाउंट बनाने की कोशिश करती हैं तो टिंडर इसे फेक प्रोफाइल समझकर ब्लॉक कर देता है। लूना हालांकि इस एप के इस्तेमाल से कई बार डेट्स पर भी गई हैं और टिंडर पर बैन होने से पहले उन्होंने एक शख्स से मुलाकात भी की थी, जिसे वे अब डेट कर रही हैं।

यह भी पढ़े:कोरोना से पीड़ित होने के बाद तमन्ना को सताने लगा था मौत का डर…

अपने अकाउंट के सहारे पैसे कमाती हैं लूना

लूना बेना ने बताया कि वे इस शख्स के दोस्तों को जानती हैं तो इसलिए उन्हें सेफ्टी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं थीं। उन्‍होंने बताया कि उन दोनों को ही फोटोग्राफी और मॉडलिंग में दिलचस्पी है। बता दें कि लूना सिर्फ टिंडर और फेसबुक पर ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके इस एप पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर कमाई करने के अलावा वे अपने ‘ओनली फैंस’ अकाउंट के सहारे भी पैसे कमाती हैं।