कोरोना से पीड़ित होने के बाद तमन्ना को सताने लगा था मौत का डर…

पूरे विश्व में फैली कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से कोई भी न बचा है चाहे फिर वह किसी भी स्तर का क्यों न हो। कोरोना वायरस की चपेट में आम से लेकर ख़ास हर कोई आ चुका है, इस वैश्विक महामारी ने आम आदमियों के साथ-साथ बड़े-बड़े स्टार्स के जीवन पर भी खासा प्रभाव डाला है।

कनिका कपूर से लेकर अमिताभ तक, सभी ने इस जानलेवा वायरस से जंग जीती है। कुछ दिन पहले मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। इस बीमारी से जूझते हुए तमन्ना किस दर्द से गुजरी उसकी दास्तां बयां की। दरअसल अक्टूबर के महीने में तमन्ना भाटिया कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। अभिनेत्री ने पूरी एतिहात बरतते हुए खुद को हॉस्पिटल में एडमिट करा लिया था। डॉक्टर्स की निगरानी में तमन्ना का कुछ समय इलाज चला और वे अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है।

तमन्ना ने अपनी एक तेलुगु वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान बताया कि वह कोरोनो वायरस के साथ अपनी जंग के दौरान अपने जीवन को ले कर काफी डर गई थी। उन्होंने कहा कि, ‘जब मैं इलाज करवा रही थी तो मैं वास्तव में डर गई थी। मेरे अंदर लगातार मौत का डर था। मेरे अंदर गंभीर लक्षण थे। मुझे पता था कि ऐसे लक्षणों वाले दूसरे मरीज इलाज के दौरान ही जंग हार चुके थे। लेकिन डॉक्टरों ने वास्तव में मुझे बचा लिया और मुझे धन्यवाद देना चाहिए। माता-पिता भी मेरे साथ सपोर्ट में खड़े रहे। इससे मुझे एहसास हुआ कि जीवन वास्तव में कितना महत्वपूर्ण है।

तमन्ना ने आगे बताया कि – ‘हमारे आसपास के लोग कितने असंवेदनशील हो सकते हैं? इलाज के दौरान खूब सारी दवाईयां लेने के कारण मैं भारी दिखने लगी थी। कई लोग हैं जिन्होंने मेरी एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए मुझे मोटा कहा। इससे मुझे पता लगा कि लोग यह नहीं देख पाते कि वह व्यक्ति इस दौरान किस दौर से गुजरा होगा। बजाय इसके वह केवल खामियों को देख सकता है।’

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14: राहुल वैद्य ने किया अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा

तमन्ना मानती हैं कि कोरोना से जंग जीतने के बाद वह अब अपनी जिंदगी से और ज्यादा प्यार करने लगी है। तमन्ना की इन बातों से उम्मीद तो यही है कि वे अब अपनी जिंदगी को पहले से भी ज्यादा खुलकर जीने वाली है।