मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम गाजियाबाद के कविनगर नगर रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सभा के माध्यम से नगर निगम समेत जिले के सभी नौ नगर निकायों के मतदाताओं को साधेंगे. हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए रूट डायवर्जन होगा या ट्रैफिक को रोका जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से प्राइवेट हेलिकॉप्टर के जरिये मेरठ और हापुड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाम करीब चार बजे वो गाजियाबाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से कविनगर रामलीला मैदान में पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल के आसपास दो किलोमीटर तक रेड जोन बनावा गया है.
यह भी पढ़ें: SCO Summit में भारत की पाकिस्तान के सामने दो टूक, बार्डर पार से आतंकवाद नहीं करेंगे बर्दाश्त
पुलिस ने हरसांव पुलिस लाइन से कविनगर रामलीला मैदान तक पहुंचने के लिए रूट तय कर लिया है. कड़ी सुरक्षा के चलते उनके काफिले के गुजरने के वक्त हापुड़ रोड और हापुड़ लुंगी पर कुछ देर के लिए यातायात रोका जा सकता है या दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जा सकता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शाम को हापुड़ रोड और हापुड़ चुंगी जाने से बचें.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine