खतरे में पड़ी कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुसी, मुख्यमंत्री ने हाईकमान को दी बड़ी धमकी

पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस के बीच चल रही बगावत की आग अब सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पहुंच गई है। बागी विधायकों की मांग पर कांग्रेस हाई कमान ने शनिवार शाम 5 बजे पंजाब विधायक दल की एक बैठक बुलाई है। अनुमान जताया जा रहा है कि इस बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह का पद छिनना लगभग तय है। वहीं बैठक से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी हाईकमान को बड़ी धमकी दे डाली है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से बातचीत

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब कांग्रेस की कलह के चलते बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले कपितन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष गांधी ने बातचीत की। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान सीएम अमरिंदर ने बिना रायशुमारी के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने को अपमानजनक बताया।

इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। जो अमरिंदर सिंह को नागवार गुजरा। उन्होंने सोनिया गांधी को बताया कि उन्हें अपमानित किया जा रहा है और इसके बजाय वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद और कांग्रेस से इस्तीफा देने की खबरों के बीच कैप्टन के प्रेस सेक्रेटरी विमल सुंबली ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अगर कोई आपको धोखा देकर आश्चर्यचकित करता है, तो आपको अधिकार है कि आप भी उसे शॉक दो सही जवाब देकर।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अभी तक कभी नहीं मिला ऐसा तोहफा

वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर पंजाब कांग्रेस महासचिव परगट सिंह ने कहा है कि पार्टी में कोई कलह नहीं है। आज पार्टी की पॉलिसी पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है। वहीं, विधायक राज कुमार वेरका ने कहा है कि बैठक में आलाकमान का लिया गया फैसला सबको मान्य होगा।