बीजेपी महिला नेता पर धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई में बीजेपी महिला नेता सुल्ताना खान (Sultana Khan) पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है ये हमला रविवार रात करीब 11 बजे हुआ. पुलिस अधिकारियों ने कहना है कि सुल्ताना खान (Sultana Khan) पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हालांकि हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है.

सुल्ताना खान बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे की महिला प्रदेश अध्यक्ष हैं. रविवार रात वह पति के साथ डॉक्टर के यहां जा रही थी. तभी दो बाइक सवारों ने मीरा रोड के पास उनकी कार रोकी और सुल्ताना खान (Sultana Khan) पर जोरदार हमला कर दिया. उनके पति ने हमलावरों का विरोध किया, लेकिन उनसे भी दुर्व्यवहार किया गया.

इस हमले के बाद उनके पति ने शोर मचाया तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद सुल्ताना खान (Sultana Khan) को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद सुल्ताना खान (Sultana Khan) के पति ने ये संदेह जताया है कि इस हमले के पीछे पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी हो सकते हैं.

विधायकों-पार्षदों के बाद अब अधिकारी भी छोड़ रहे हैं शिवसेना का साथ, उद्धव ठाकरे को एक और जोरदार झटका

दरअसल, कुछ दिन पहले सुल्ताना खान (Sultana Khan) ने पार्टी के आला अधिकारियों से लिखित में शिकायत की थी. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में एक अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता काफी डरी हुई है, इसलिए वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है.