बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलायम से मुलाकात, अखिलेश ने ट्वीट कर किया बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं। इसी क्रम में सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से हुई मुलाकात ने सियासी गलियारों का माहौल गर्म कर दिया। दरअसल, स्वतंत्रदेव सिंह ने मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस मुलाक़ात के बाद अटकलों का बाजार खासा गर्म है।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव और मुलायम की मुलाक़ात पर सियासत शुरू

बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के की श्रद्धांजलि सभा में आने के लिए निमंत्रण देने के लिए मुलायम सिंह यादव के घर गए थे। स्वतंत्रदेव सिंह ने इस मुलाक़ात की तस्वीर खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की थी। हालांकि, समाजवादी पार्टी इस मुलाक़ात को भुनाने की कवायद में जुट गई है। सपा ने दावा किया है कि मुलायम सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सपा में आने का न्यौता दिया है।

यह भी पढ़ें: पाक से हुए संघर्ष विराम समझौते को लेकर रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, अफगान के हालात पर भी नजर

अखिलेश ने सपा के डिजिटल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल के एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसके मुताबिक नेताजी ने स्वतंत्रदेव को सपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया। इस ट्वीट में ये भी कहा गया है कि बीजेपी में पिछड़ों और दलितों की अनदेखी की वजह से शायद स्वतंत्र देव नाराज हैं।