पाक से हुए संघर्ष विराम समझौते को लेकर रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, अफगान के हालात पर भी नजर

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि फरवरी माह में हुए इस समझौते पर अभी वेट एंड वाच की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान की मौजूदा हालत पर भी टिप्पणी की है। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखी जा रही है, जिससे विरोधी ताकतें आतंकवाद को बढ़ावा न दे सके।

रक्षा मंत्री ने लद्दाख को लेकर भी की बातचीत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फरवरी में भारत और पाकिस्तान के बीच एक संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। हम दोनों देश विश्वास की कमी के कारण ‘वेट एंड वॉच मोड’ में हैं। हालिया संघर्ष विराम समझौते के बाद से सीमा पर कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं हुआ है।

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख और उत्तर पूर्व में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कहा कि लद्दाख और उत्तर पूर्व दोनों में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम चल रहा है। ये परियोजनाएं न केवल बुनियादी ढांचा परियोजनाएं हैं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा ग्रिड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: काबुल में शुरू हुई फिलस्तीन-इजरायल जैसी जंग, लगातार हो रहे धमाकों से दहशत में लोग

वहीं अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है। हाल ही में अफगानिस्तान में कई धमाके भी देखने को मिले हैं। वहीं अफगानिस्तान मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अफगानिस्तान की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हम भारतीयों की सुरक्षा के साथ-साथ यह भी चाहते हैं कि वहां के हालात का फायदा उठाकर देश विरोधी ताकतें सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा न दें।