बीजेपी सरकार के जश्न पर किसान आंदोलन ने फेरा पानी, नए सिरे से शरू हुआ विरोध प्रदर्शन

बीते दिनों हरियाणा के करनाल में प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अब किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, सोमवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानों ने हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने यह धरना प्रदर्शन ऐसे वक्त पर किया है, जब हरियाणा की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के 2500 दिन पूरे हुए हैं और बीजेपी जश्न में डूबी है।

प्रदर्शन कर किसानों ने खट्टर के खिलाफ की नारेबाजी

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को किसानों ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पास एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ खूब नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि किसान जहां यह प्रदर्शन कर रहे थे, वहां से कुछ ही दूरी पर बीजेपी सरकार के पूरे होने पर बीजेपी का जश्न चल रहा था और मुख्यमंत्री खट्टर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: काबुल में शुरू हुई फिलस्तीन-इजरायल जैसी जंग, लगातार हो रहे धमाकों से दहशत में लोग

कई किसान पदाधिकारियों ने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों पर जुल्म ढा रही है। किसानों को पुलिस से पिटवाया जा रहा है। शनिवार को करनाल में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की कार्रवाई की गई, जिसमें काफी किसानों को चोटें आई थीं। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के विरुद्ध राज्य में किसान आंदोलनकारी नए सिरे से विरोध-प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं।