भाजपा नेता ने बीमाकर्मी पर रिवाल्वर तानी, पुलिस जांच में जुटी

भारतीय जनता पार्टी नगर पूर्वी मंडल के उपाध्यक्ष एवं सभासद अनुभव उर्फ लव कनौजिया पर रिवाल्वर से धमकाये जाने का आरोप लगाया गया है। सिल्वर साइन के सामने वाली गली में कबाड़ा मार्केट के निकट सड़क का निमार्ण हो रहा है। क्षेत्रीय सभासद लव कनौजिया बीती शाम निमार्ण स्थल पर मौजूद थे। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एलआईसी एजेंट राम सिंह ने लव से निर्माण कार्य के बारे में कुछ जानकारी चाही।

इसी दौरान विवाद हो जाने पर गुस्साए लव ने राम सिंह पाल को पिस्टल तान कर धमकाया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग चकित रह गए। जानकारी मिलने पर राम सिंह के परिवार की महिलाओं ने सभासद को पकड़ने का प्रयास किया। तो भयभीत हो जाने के कारण सभासद भाग गये। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला एवं रेलवे रोड चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।

राम सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। लोगों ने पुलिस को बताया कि लव को बीते दिनों ही पिस्टल का लाइसेंस मिला है। वह हर समय पिस्टल लगाकर घूमता है।लाइसेंसी पिस्टल को खिलौने की तरह इस्तेमाल कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंस्पेक्टर ने राम सिंह से कहा है कि तुम शिकायती पत्र दो, अन्यथा दुरुपयोग करने के आरोप में शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करा दिया जाएगा।

राम सिंह ने कोतवाली जाकर लव कनौजिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। मोहल्ला गढ़ी नवाब न्यामत खां निवासी राम सिंह ने पुलिस को दी गई। तहरीर में कहा है कि मेरे वार्ड के सभासद अभिनव कनौजिया द्वारा रोड का निर्माण कराया जा रहा है। मैंने निर्माण कार्य करने वाले लेबर से पूछा कि यह रोड कब तक बन जायेगा।

लेबर ने कोई उत्तर नहीं दिया। उसी दौरान वहां मौजूद सभासद आ गए। और मुझसे कहने लगे कि तुम्हें जो भी कुछ पूछना हो जेई से पूछो। मेरे द्वारा कहा गया कि आप मेरे वार्ड के सभासद हैं जिसके कारण मैंने लेबर व आपसे पूछ लिया। मुझसे गलती हो गई। इसी बात पर सभासद ने गाली देते हुए कहा कि तुम ज्यादा बोलते हो और अपने कमर से लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर लहराते हुए मेरी तरह जान से मारने के लिए दौड़े।

रास्ता के विवाद में युवक को गोली मारी, हालत गम्भीर

मैंने किसी तरीके से अपनी जान बचाई है। मेरी रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाए। भाजपा नेता राजकुमार वर्मा एवं विधायक सर्मथक नागेंद्र राठौर आदि लोग लकी पैरवी में कोतवाली पहुंचे। आपस में सुलह कराने का प्रयास किया गया। रेलवे रोड चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद ने बताया कि शिकायती की जांच कराई जा रही है।