इटावा जिले में बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में आज 8 अक्टूबर यानी की रविवार शाम में 2 मासूम बहनों की घर के अंदर ही धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव शीत आसपास के क्षेत्र में अफरा – तफ़री मैच गई। गांव के निवासी जयवीर के 3 बेटियां और 4 बेटे हैं।
आज रविवार की शाम में जयवीर और बेटे खेतों में काम कर करने गए थे। अंजली 18 वर्ष, सुरभी 7 वर्ष और रोशनी 5 वर्ष घर पर अकेली थीं। शाम करीब 5:45 बजे छोटी बहनों को घर पर ही छोड़कर खेत से चारे का गट्ठर लगाने चली गई। करीब 10 मिनट बाद घर लौटी, तो बहनें नजर नहीं आईं।
अंदर कमरे में जाकर देखा, तो खून से लथपथ दोनों की गर्दन कटे हुए शव पड़े दिखे। इस पर हड़कंप मच गया। इस सूचना पर घर वालों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine