रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और गुजरात भाजपा के संगठन महामंत्री रत्नाकर समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

भूपेंद्र पटेल ने नितिन पटेल से की थी मुलाक़ात

उल्लेखनीय है कि विजय रुपाणी के शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को भूपेंद्र पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था।

सोमवार सुबह शपथ ग्रहण करने से पहले भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाक़ात के बाद नितिन पटेल ने कहा कि मैं 18 साल से जनसंघ-भाजपा का कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा। कोई नाराजगी नहीं है, हम भाई हैं, हम साथ काम करेंगे, मैं एक पार्टी कार्यकर्ता हूं।

यह भी पढ़ें: दिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर मढ़े गंभीर आरोप, ममता के मंत्री को दी ख़ास सलाह

भूपेंद्र पटेल को पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विश्वासपात्र माना जाता है। भूपेंद्र कडवा पाटीदार समाज के नेता हैं। पटेल पहली बार वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने 1.17 लाख से अधिक मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को हराया था।