आज होने वाली बैठक विपक्षी दलों की एकजुटता के जवाब में होने वाली थी, लेकिन आपको बता दे, पीएम मोदी ने इस दौरान पर विपक्ष पर गरज गए। उन्होंने बताया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक आज बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है और इसमें लगभग 38 सहयोगियों ने NDA बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। इसी के साथ पीएम मोदी ने विपक्ष की बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “जब भी ये जमात इकट्ठी होती है, तो उनकी जुबान अपराधों और घोटालों पर बंद हो जाती है। जब किसी राज्य में इनका कुशासन उजागर होता है, तो वे दूसरे राज्यों की ओर तेजी से उसे बचाने के लिए तर्क देने लगते हैं।”
इसके अलावा, पीएम मोदी ने कहा, “देश की जनता ने साल 2024 के लिए हमारी सरकार को वापस लाने का फैसला कर लिया है। ऐसे में, जो लोग बदहाली के जिम्मेदार हैं, वे अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। उन्हें देखकर मेरे मन में एक कविता आती है, ‘गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है, माल कुछ है’। 24 के लिए 26 के लिए ये दलों को खासी समय तक इंतजार करना पड़ता है।”
आगे प्रधानमंत्री ने बताया कि दलों की स्वार्थभरी राजनीति के कारण लंबे समय तक विकास का दायरा देश के दूरदराज इलाकों तक नहीं पहुंचा। उन दलों ने अपनी ही हितों को प्राथमिकता दी थी, जहां उनके खुद के भले के साथ उनके परिवार का भी भला हो, लेकिन इसका परिणाम यह हुआ कि आदिवासी क्षेत्रों और द्वीपों की जनता विकास से महरूम रही और विकास की आकांक्षा बाकी रह गई।
यह भी पढ़े : राहुल गांधी : 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, मोदी सरनेम पर टिप्पणी के मामले में मिली सजा
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine