गुजरात में हुआ बड़ा राजनीतिक उलटफेर, सीएम रूपाणी ने सियासत में मचाया हड़कंप

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, दरअसल, शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। रूपाणी ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर उन्हें इस्तीफा सौंपा है। इस वक्त उनके साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे। हालांकि, उनके मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बीजेपी को आभार व्यक्त किया।

रुपाणी के बाद कौन होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री

विजय रुपाणी के बाद नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि कुछ सालों को छोड़कर साल 1995 से ही गुजरात में ज्यादतर बीजेपी की सरकार रही है। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं।

इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने लिखित बयान पढ़ते हुए कहा कि बीजेपी ने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी दी। मैंने इस दायित्व को अच्छी तरह से निभाते हुए अपने कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात समग्र विकास तथा सर्वजन कल्याण के पथ आगे बढ़ते हुए नए आयमों को छुआ है।

यह भी पढ़ें: 9/11 हमले की बरसी के मौके पर मोदी को याद आया विश्व धर्म संसद, दुनिया को दिया ख़ास सन्देश

पिछले कुछ महीनों में बीजेपी ने कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बदला है। पहले दो बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को बदला गया, जबकि हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से येदियुरप्पा को जाना पड़ा। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया था। उत्तराखंड में भी अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं, कर्नाटक में पार्टी ने येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है।