9/11 हमले की बरसी के मौके पर मोदी को याद आया विश्व धर्म संसद, दुनिया को दिया ख़ास सन्देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में हुए 9/11 हमले की 20वीं बरसी के मौके पर दुनिया को एक ख़ास सन्देश दिया है। दरअसल, शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण के मौके पर 9/11 हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस तारीख को मानवता पर हमले के लिए याद किया जाता है और इसने विश्व को बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया यह मानने लगी है कि 9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान भारत द्वारा सिखाये गए मानवीय मूल्यों में ही मिल सकता है।

मोदी ने कहा- ऐसी तारीख मानवता पर प्रहार

प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रालय के निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज 11 सितम्बर यानी 9/11 है। दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है। लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी। एक सदी पहले यह 11 सितंबर 1893 का ही दिन था, जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने उस वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित कराया था। आज दुनिया यह महसूस कर रही है कि 9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान, मानवता के इन्हीं मूल्यों से ही होगा।

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के गढ़ में फूलनदेवी की मूर्ति लगवाएगी सपा, पहले भी हो चुके हैं असफल प्रयास

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे सरदारधाम फेज- II गर्ल्स हॉस्टल का भूमि पूजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे। पीएमओ ने बताया कि सरदारधाम शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।