बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BalasahebThackeray

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे राजनीति का वह चेहरा रहे थे, जिनके इर्द-गिर्द करीब चार दशक तक महाराष्ट्र की राजनीति घूमती रही। आज बालासाहेब ठाकरे की आठवीं पुण्यतिथि है। 17 नवंबर, 2012 उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।  लोगों के नायक रहे बालासाहेब ने हमेशा अपनी शर्तों पर जिंदगी जी।

बालासाहेब की पुण्‍यतिथि पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘हमें अपने हिंदुत्व को किसी भी पार्टी से प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं है। हम हिंदुत्ववादी थे, हैं और हम हमेशा रहेंगे। हम उनकी तरह हिंदुत्व की राजनीति नहीं करते। जब भी देश को हमारी जरूरत होगी, हिंदुत्व की तलवार लहराते हुए शिवसेना हमेशा आगे आएगी।’

भाजपा और शिवसेना में हालिया हुए मतभेद के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उनकी तारीफ की है।  फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, बाला साहेब से स्वाभिमान की सीख मिली है।  बता दें कि देवेंद्र फडणवीस बाल ठाकरे के बड़े प्रशंसकों में गिने जाते हैं।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने भी बाला साहेब ठाकरे को याद किया।

यह भी पढ़ें: दिशा पटानी ने अपने कातिलाना डांस मूव्स से किया फैंस को घायल, शेयर की वीडियो

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #BalasahebThackeray

वहीं, दूसरी ओर बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर लोग सोशल मीडिया के माध्‍यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लोग ना सिर्फ बालासाहेब ठाकरे को याद कर रहे हैं बल्कि उनकी कई पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।