अमित शाह ने गुपकार गुट पर बोला हमला, तो भड़क उठी महबूबा, ऐसे दिया जवाब

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गुपकार गुट पर बोले गए हमले के अब पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती की बारी है। दरअसल, गुपकार गुट का नेतृत्व करने वाली महबूबा मुफ़्ती ने अमित शाह के हमलों पर पलटवार किया है।उन्होंने अपने इस पलटवार में कहा है कि खुद को मसीहा और राजनीतिक विरोधियों को आतंरिक और काल्पनित दुश्मन बताना काफी पुराना हो गया है।  

अमित शाह के हमलों पर महबूबा का पलटवार

दरअसल, अमित शाह के ट्वीट के बाद महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट कर पलटवार किया। महबूबा ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि पुरानी आदतें जल्‍दी जाती नहीं। पहले बीजेपी का नैरेटिव था कि टुकड़े टुकड़े गैंग से भारत की संप्रभुता को खतरा है और अब वे ‘गुपकार गैंग’ का इस्‍तेमाल हमें ऐंटी नैशनल्‍स दिखाना चाहते हैं। बीजेपी खुद तो दिन-रात संविधान का माखौल बनाती है।

अपने एक अन्य ट्वीट में महबूबा ने लिखा कि अब गठबंधन में चुनाव लड़ना भी ऐंटी नैशनल हो गया है। बीजेपी चाहे तो सत्‍ता की भूख के लिए कितने ही गठबंधन कर ले लेकिन हम यूनाइटेड फ्रंट बना लें तो पता नहीं कैसे देशहित को नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खुद को मसीहा और राजनीतिक विरोधियों को आतंरिक और काल्‍पनिक दुश्‍मन बताकर प्रॉजेक्‍ट करने की बीजेपी की चाल अब बासी हो गई है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की जगह अब लव जिहाद, टुकड़े टुकड़े और अब गुपकार गैंग पर राजनीतिक चर्चा होती है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने गुपकार गुट पर साधा निशाना, सोनिया गांधी से पूछा ये बड़ा सवाल

आपको बता दें कि इसके पहले अमित शाह ने ट्वीट कर गुपकार गुट को आड़े हाथों लिया था और इसे गुपकार गैंग करार दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है, वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू-कश्मीर में दखल करें, गुपकार गैंग भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करता है, क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का स्वागत करती है? उन्हें अपना रुख पूरी तरह से स्पष्ट करना चाहिए।