मीडिया से बोला अतीक अहमद – ‘जब तक आप हो तभी तक जिंदा हूं, मेरा परिवार बर्बाद हो गया, अब तो रगड़ा जा रहा है…’

पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज आ रही है. अतीक को लेकर पुलिस यूपी में प्रवेश करने वाली है. मीडिया से बात करते हुए अतीक अहमद ने कहा क मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है. माफियागिरी पहले ही खत्म हो चुकी है. अब तो मुझे रगड़ा जा रहा है. अतीक अहमद ने मीडिया से कहा जब तक आप लोग हो तभी तक मैं जिंदा हूं. उमेश पाल हत्याकांड मामले के मामले पर अतीक अहमद ने कहा कि साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं.मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची. मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता. 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.

बता दें कि माफिया अतीक अहमद को हत्या के एक मामले में न्यायालय में पेश करने के लिए साबरमती जेल से पुलिस प्रयागराज लेकर जा रही है. बताया जा रहा है कि अतीक को अगले कुछ घंटे में पुलिस प्रयागराज लेकर पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें: ‘हजरत इब्राहिम के वंशज हैं ब्राह्मण’ वाले बयान पर लकी अली ने मांगी माफी, देखें क्या कुछ कहा…

मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार माफिया अतीक के भाई अशरफ को आज फिर प्रयागराज ले जाये जाने की प्रक्रिया तेज है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज दोनों भाइयों की पेशी होगी. प्रयागराज पुलिस कुछ देर में बरेली जेल से प्रयागराज ले जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार के 9 लोग आरोपी बनाए गए हैं. छोटे भाई अशरफ की पत्नी जेनब फातिमा को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. साजिश रचने के आरोप में मुकदमें में उसका नाम भी शामिल किया गया है. वह अभी फरार है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ ही उसकी बहन आयशा नूरी इस मामले में पहले से ही फरार है. अतीक की पत्नी शाईस्ता की तलाश में पुलिस ने आज कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. अतीक से जुड़े तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.