ओवैसी ने पीएम मोदी के आंसुओं का किया इस्तेमाल, खोल दिया बड़ा राज

देश में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन वैक्सीन की कमी अभी भी बनी हुई है। इस बीच AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और देश वैक्सीन की कमी का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने टीकाकरण शुरू होने से केवल 5 दिन पहले ऑर्डर दिया था।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री सोते रहे, उन्हें मालूम था कि अगस्त 2020 में बड़े-बड़े देशों ने फार्मास्युटिकल कंपनियों को वैक्सीन का ऑर्डर दिया। हमारे प्रधानमंत्री जो आज भावुक हो रहे हैं, उन्होंने वैक्सीनेशन शुरू होने से सिर्फ 5 दिन पहले ऑर्डर दिया।”

इस बीच राहुल गांधी भी लगातार पीएम मोदी पर वैक्सीनेशन को लेकर निशाना साधते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीट में एक आर्टिकल शेयर करते हुए कहा था, “एक तो महामारी और उस पर प्रधान अहंकारी”। वहीं इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए आर्टिकल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव के सरकार पर बड़ा आरोप लगाने की बात कही गई है। आर्टिकल में कहा गया है कि जाधव ने सरकार के उपर वैक्सीन अभियान के दौरान उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक और WHO के गाइडलाइन को ध्यान में रखने का आरोप लगाया है।

क्या है टीकाकरण का आंकड़ा

पूरे देश में 24 घंटे के अंदर 18,85,805 वैक्सीन लगाई गईं। इस नए नंबर के साथ ही कुल वैक्सीनेशन की संख्या 20,26,95,874 पर पहुंच गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 90.01 फीसदी हो गई है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 10.93 फीसदी है। आज आए मामलों में संक्रमण दर 9.79 फीसदी है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले लगातार तीन दिनों से पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मायावती का मजाक बनाकर रणदीप हुड्डा ने कराई अपनी फजीहत, सुननी पड़ी गालियां

वहीं देश में बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी अब भी कमी नहीं हो रही है। पिछले 26 मई को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में 23 मई को 4157 लोगों की मौत हुई है। वहीं 25 मई को मरने वाले की संख्या घटकर 3511 पर पहुंची लेकिन 24 मई को एक बार फिर मौत के आंकड़े 4454 पार हो गए। 23 मई को इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3741रही। 22 मई को 4194, 21 मई को 4207 और 29 मई को 3874 रही।