अटेवा प्रदेश कार्यकारिणी ने शहीद शिक्षकों कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए शुरू की मुहीम

अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि बैठक मे  सबसे पहले शहीद शिक्षकों कर्मचारियों को को याद किया गया एवं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिवार जनों के लिए सरकार से एक करोड़ की सहायता राशि ,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी , बच्चों की निशुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की गई ।

प्रदेश उपाध्यक्ष डा० हरिप्रकाश एवं चन्द्रहास सिंह ने  शिक्षकों कर्मचारियों की सहायता के लिए एवं उनकी लड़ाई लड़ने के लिए अटेवा सदैव संघर्षरत रहा है। परिस्थितियां कैसी भी रही हो परंतु हर हाल में उनके लिए लड़ा और खड़ा रहा । यही नही जब संगठन के साथियो पर किसी तरह का संकट आया  तब अपने साथियों के लिए सदैव तन मन धन से साथ दिया पूर्व में भी कई घटनाओं में अटेवा ने अपने साथियों की भरपूर मदद की है। और कोराना संकट जैसी वैश्विक महामारी आप भविष्य में इस तरह की आने वाले अऱ्य संकट को देखते हुए एक दीर्घकालीन कार्ययोजना  बनाकर लोगों की मदद करने का फैसला किया गया है । इसी सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु ने  अटेवा सहयोग /सहायता प्रकोष्ठ का गठन की भी घोषणा की। इसका प्रभारी प्रदेश सलाहकार राकेश रमन को बनाया गया है जल्दी एक बेहतर प्रारूप तैयार करके कार्यान्वित किया जाएगा। 

मीडिया प्रभारी डा० राजेश कुमार व आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह ने बताया कि 1 जून 2021 को शहीद शिक्षकों कर्मचारियों को ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभी साथी  अपने घरो/कार्यालयो  मे रहते हुए देगे साथ ही एक  निश्चित समय के अंदर न्याय देने के लिए ट्वीटर  #justiceForEmployees अभियान चलाया जायेगा।

प्रदेश सलाहकार आनंद वीर सिंह व ओम प्रकाश कनौजिया ने कहा कि बैठक में और कई अऱ्य विषयों पर चर्चा की गई सरकार पर शिक्षकों कर्मचारियों के साथ किए जा रहे लगातार उपेक्षा का भी  आरोप लगाया गया ।  सरकार जल्द इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो मजबूर होकर के बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में मची सियासी उथल-पुथल, सीएम योगी कर सकते है आज बड़ा फेरबदल

बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री डा० नीरजपति त्रिपाठी ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हरिप्रकाश यादव , चंद्रहास सिंह, प्रदेश सलाहकार डॉ आनंद वीर सिंह ,ओम प्रकाश कनौजिया, राकेश रमन, प्रदेश कोषाध्यक्ष  विक्रमादित्य मौर्य,प्रदेशमंत्री श्रवण कुशवाहा ,विजय प्रताप यादव , प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र वर्मा ,संजय उपाध्यय ,प्रदेश मीडिया प्रभारी डा० राजेश कुमार ,सोशल मीडिया प्रभारी सूफियान अहमद ,आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ,प्रदेश, संगठ्नमत्री राजीव यादव, कुलदीप सैनी, प्रदेश प्रभारी महिला  प्रकोष्ठ रंजना सिंह, संयुक्तमंत्री संदीप वर्मा ,डा०निर्भय सिंह गुर्जर ,रजत प्रकाशा ,रवीन्द्र वर्मा, डॉक्टर नीलम तिवारी, डा० सैय्यद अब्बास ,राधा प्यारी रावत सहित प्रदेश के कई सारे पदाधिकारी शामिल रहे और सभी ने एक स्वर से कहा कि संगठन को मजबूती देते हुए शिक्षकों कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करना है उनके हकों के लिए लड़ना है।