ममता ने बयां की बंगाल की तबाही की कहानी, लुट गए लाखों के आशियाने

कोरोना के कहर के बीच लगातार एक के बाद एक मुसीबत आती ही जा रही है, इस माहामारी के बीच प्रकृति भी अपना प्रकोप बरपा रही है, पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से लगभग 15000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है तथा लगभग तीन लाख घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कृषि जमीन पर 1.16 हेक्टर 2000 करोड़ रुपये का डैमेज हुए हैं। बड़ी संख्या में बांध टूट गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने बांध टूटे जाने को लेकर जांच का निर्देश दिया है। लगभग 15 लाख लोग राहत शिविर में रह रहे हैं। राहत शिविर में रह रहे लोगों के लिए राज्य सरकार व्यवस्था कर रही हैं।

चक्रवात यास के मद्देनजर सीएम ममता बनर्जी राज्य सचिवालय नबान्न में 30 घंटे तक रहीं थीं। गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान स्थिति की समीक्षा की है।

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने पीएम मोदी के आंसुओं का किया इस्तेमाल, खोल दिया बड़ा राज

28 को पूर्व मेदिनीपुर का दौरा करेंगी सीएम

राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि सीएम 28 मई को हवाई मार्ग से चक्रवात प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने का फैसला किया है। वह अगले दिन उत्तर 24 परगना संदेशखली, धामाखाली के विस्तृत इलाके का दौरा करेंगी और हिंगलगंज में समीक्षा बैठक करेंगी। इसके बाद वह प्रशासनिक समीक्षा बैठक करने के लिए हवाई मार्ग से दक्षिण 24 परगना सागर जाएंगी। उसी दिन वह हवाई मार्ग से पूर्वी मेदिनीपुर का सर्वेक्षण करेंगी और दीघा जाएंगी। वहां 29 को समीक्षा बैठक करेंगी।