उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी), लखनऊ आयोजित की जा रही यूपी राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी सोमवार, 12 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 25 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से आज ही करना होगा।
बता दें कि UPSSSC ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं. 01-परीक्षा/2023) 16 मई 2023 जारी की थी। इनमें से 849 पद अनारक्षित हैं, जबकि 356 अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति, 138 अन्य पिछले वर्गों और 117 ईडब्ल्यूएस वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकरण 23 मई से शुरू हुए थे।
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन के बाद जिन उम्मीदवारों को सबमिट किए गए अप्लीकेशन में कोई संशोधन या सुधार करना होगा तो वे इसके लिए 19 जून तक अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपने सबमिट किए गए आवेदन में सुधार सीमित विवरणों तक ही कर सकेंगे।
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2023 आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों को UPSSSC की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 में वैलिड स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को यूपी सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी।