भीम आर्मी में गुस्सा, चंद्रशेखर बोले सरकार का असली उद्देश्य किसानों की जमीन छीनना

नई दिल्ली। किसान आंदोलन में समर्थन देने पहुंचे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हम लोग किसानों के साथ हैं और अगर सरकार इनके साथ तानाशाही करेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि किसानों की मांग पर अमल हो।

यह भी पढ़ें: 20 घंटे बाद बोरवेल में गिरे मासूम ने हारी जिंदगी की जंग

भीम आर्मी में गुस्सा, चंद्रशेखर बोले सरकार का असली उद्देश्य किसानों की जमीन छीनना

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार का असली उद्देश्य किसानों की जमीन छीनना है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की जमीन छीनकर पूजीपतियों को देना चाहती है।

यह भी पढ़ें: वृषभ राशि वाले वाणी पर रखें संयम, कर्क जातकों को सताएगा भय…..

बता दें कि CPI कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे को ब्लॉक किया। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “सरकार को ये काले कानून वापिस लेने पड़ेंगे। अगर आज की वार्ता सफल नहीं होती है तो ये आंदोलन और तेज़ होगा।

यह भी पढ़ें: किसानों के साथ बैठक से पहले सरकार ने बनाई नई रणनीति, किसानों ने भी कसी कमर

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानेां की जमीन छीनना और उसको पूूंजीपतियों को देना है।
उधर, दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की कृषि कानूनों पर किसान नेताओं के साथ बैठक शुरू हुई। किसान बातचीत के होने और उससे निकलने वाले निर्णय के इंतजार में सीमाओं पर जुटे हैँ।