अमित शाह आज करेंगे राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ बैठक, तैयार होगा आंतरिक सुरक्षा का रोडमैप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दो दिवसीय चिंतन शिविर देश की आंतरिक सुरक्षा का रोडमैप तैयार करने के लिए शामिल होंगे। इस चिंतन शिविर में सभी राज्यों के गृह मंत्री भी शामिल होने जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के पास सूरजकुंड में 27 और 28 जुलाई को चिंतन शिविर होगा, जिसमें आने वाले 25 सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा के रोडमैप को लेकर चर्चा होगी।

पीएम मोदी ने चिंतन शिविर को करेंगे संबोधित

देश की सुरक्षा को लेकर इस तरह का चिंतन शिविर पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसमें सभी राज्यों के गृह मंत्री शामिल होंगे। गौरतलब है कि कई राज्यों में मुख्यमंत्रियों के पास ही गृह विभाग का भी प्रभार है। 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से इस चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे। राज्यों के गृह मंत्रियों के अलावा पुलिस महानिदेशक और संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल व प्रशासक भी शिविर में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषि सुनक के ब्रिटेन के PM बनने पर पाकिस्तानी खुश, जोड़ रहे अपने ‘मुल्क से कनेक्शन’

2047 तक नारी शक्ति के रूप में उभरेगा भारत

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि बैठक में सबसे अधिक जोर महिला सुरक्षा को लेकर होगा। 2047 तक भारत के विकसित देश बनने की स्थिति में नारी शक्ति की अहम भूमिका होगी, ऐसे में आंतरिक सुरक्षा के बीच महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चिंतन शिविर का उद्देश्य आंतरिक सुरक्षा के लिए ”विजन 2047” और प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लिए ”पांच प्रण” के क्रियान्वयन की कार्ययोजना तैयार करना है। इसके अलावा आने वाले वर्षों में साइबर अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, तटीय सुरक्षा, सीमा प्रबंधन जैसे चुनौतियों से निपटने के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।