ऋषि सुनक के ब्रिटेन के PM बनने पर पाकिस्तानी खुश, जोड़ रहे अपने ‘मुल्क से कनेक्शन’

ब्रिटेन की सत्ता पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक के काबिज होने पर सारी दुनिया से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं और भारतवासी तो इस उपलब्धि से खासे खुश हैं, इसकी वजह है उनका भारतीय मूल का होना, वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इसे लेकर लोग खासे खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहां के लोग सुनक का कनेक्शन पाकिस्तान (Rishi Sunak pakistan connection) से जोड़ रहे हैं, इसके पीछे की वजह भी है, दरअसल भारतीय मूल के ऋषि सुनक की जड़ें पाकिस्तान से भी जुड़ी हुई हैं।

बताते हैं कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक एक पंजाबी खत्री फैमिली से हैं, सुनक के दादा-दादी आजादी से पहले ब्रिटिश इंडिया के गुजरांवाला से नैरोबी चले गए थे और वहां बसे बाद में नैरोबी से ऋषि सुनक के पिता ब्रिटेन जाकर शिफ्ट हो गए थे, बाद में ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक लिवरपूल पहुंचे फिर 1980 में साउथेम्प्टन में ऋषि का जन्म हुआ, सुनक ब्रिटेन में ही रहे और अब वहां के पीएम हैं।

मशहूर पाकिस्तानी-कनाडाई लेखक तारेक फतेह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दादा-दादी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर के रहने वाले थे, पाकिस्तान का यह शहर महाराजा रंजीत सिंह के जन्मस्थान के रूप में भी दुनियाभर में मशहूर है।’

ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्विटर पर पाकिस्तानी नागरिकों ने ब्रिटिश नेता पर दावा ठोंका, एक ट्विटर यूजर ने कहा, ऋषि सुनक गुजरांवाला के एक पंजाबी खत्री परिवार से हैं, तो वो पाकिस्तानी हुए, ऐसे ही कई ट्वीट सामने आए हैं

वहीं एक भारतीय यूजर ने लिखा कि-कुछ लोगों को दिक्कत #RishiSunak के भारतवंशी होने से नहीं बल्कि नाम #ऋषि होने से है !

यह भी पढ़ें: ‘भारत की करेंसी पर हो अल्लाह की भी तस्वीर’: केजरीवाल की बात पर बौखलाए कॉन्ग्रेस नेता ने की मांग

गौर हो कि ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं, गौर हो कि ऋषि सुनक की शादी बेंगलुरु में रहने वाले इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है, सुनक 210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता हैं।