IT मंत्रालय ने WhatsApp को तकनीकी खराबी मामले में मांगा जवाब, लोग बोले – गुजरात चुनाव तक BJP रिस्क नहीं लेना चाहती?

आईटी मंत्रालय ने व्हाट्सएप से मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को सेवा में आई रुकावट को लेकर 4 दिन के अंदर जवाब मांगा है। व्हाट्सएप ने सेवा ठप होने के पीछे तकनीकी खामी बताया था। करीब 2 घंटे सेवा ठप होने के बाद कंपनी ने इसे सुधार लिया था लेकिन अब आईटी मंत्रालय ने मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप से जवाब मांगा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

आईटी मंत्रालय ने मांगा जवाब

व्हाट्सएप बंद होने के कारणों के विषय में आईटी मंत्रालय ने कंपनी से जवाब मांगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने आईटी मंत्रालय द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को करीब 2 घंटे व्हाट्सएप सेवा बंद होने के बाद ट्विटर पर #Whatsappdown ट्रेंड होने लगा था। सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के मींस शेयर करते हुए मजे ले रहे थे।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

सारिका नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि अच्छा हुआ व्हाट्सएप ने अपनी सेवाएं जल्दी ही शुरू कर दी थी, नहीं तो महापुरुष के विकास की सांसे अटक गई थी। शिवम नाम के एक यूजर ने लिखा – कभी बीएसएनल या एसबीआई के सरवन के बारे में भी पूछ लिया करो। अमरेश कुमार नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘ लगता है आईटी मंत्रालय मोदी जी की तारीफ करने वाला मैसेज नहीं भेज पा रहा था।’

नेशनल फोरम नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि गुजरात चुनाव तक कोई रिस्क नहीं लेना चाहती बीजेपी, सारा खेल खराब हो जाएगा वरना। आशीष नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – गजब मंत्रालय है, इंटरनेशनल प्राइवेट कंपनी का ऐप बंद हुआ और उसका प्राइवेट मैटर है। भारत का मंत्रालय उससे कैसे डिटेल मांग रहा है। हरीश गुप्ता नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि कभी आईआरसीटीसी से भी जवाब मांग लिया करो भैया, उनका तो पूरे दिन में आधे घंटे ही चलता है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह आज करेंगे राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ बैठक, तैयार होगा आंतरिक सुरक्षा का रोडमैप

नितिन नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि आईटी मंत्रालय बीजेपी के लिए काम करता है क्या? योगेश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – कुछ देर के लिए प्रोपेगेंडा बंद हो गया तो देश का हिंदू खतरे में आ गया। अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘भाजपा के व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के छात्रों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई अब व्हाट्सएप से करोगे।’