अक्षय कुमार ने लोगों से की खास अपील, फैंस को कसम खिला कर लिया बड़ा वादा

अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस के मौके पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने फैंस से अपील की है कि किसी भी तरह के नशे का सेवन न करें और प्रतिज्ञा करें की वे इससे दूर रहेंगे। अक्षय कुमार का यह वीडियो सन्देश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंडिया  (एनसीबी इंडिया) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर रीट्वीट किया है।

इस वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं – इंसान की जिंदगी में सबसे ज्यादा दुखभरी क्या फीलिंग होती है हेल्पलेसनेस की , लाचारी की वो फीलिंग होती है जब हमारे बस में कुछ नहीं रहता। ये लाचारी की फ़िलींग दो वजह से होती है एक जो हालत की वजह से होती है जैसे की किसी की नौकरी नहीं रही या किसी को कोई बीमारी हो गई जिसपर हमारा कोई कंट्रोल नहीं रहता। लेकिन जो दूसरे तरह की लाचारी होती है उसे कहते है अपने खुद की आदतों की वजह से। वह आदत जो हमें हेल्पलेस, बेबस और लाचार बना सकती है वो है नशे की आदत।  नशा करना या ड्रग्स लेने की आदत न सिर्फ हमारे शरीर को खोखला कर देती है, बल्कि पूरे के पूरे परिवार को तबाह कर देती हैं। 26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस को कसम खाओ कि अपनी जिंदगी और अपने परिवार को किसी नशे की आदत के कारण लाचार नहीं होने देंगे। किसी भी कीमत पर। हम यूं ही बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में जो हमारे बस में है वो कर लें। प्लीज !’


अक्षय का यह सन्देश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जो समय-समय पर देश की मुश्किल घड़ी में हमेशा सहयोग करते हैं और देश के प्रति अपने कर्तव्य का भली -भांति निर्वाह करते हैं। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने एक बड़ी राशि दान करने के अलावा देश में कई जरूरतमंद लोगों की मदद की।

यह भी पढ़ें: करीना कपूर के कपड़ों ने मचा दिया था बड़ा हंगामा, एक्ट्रेस की हरकत पर भड़क उठे पति सैफ…

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में व्यस्त हैं। बच्चन पांडे के अलावा उनकी फिल्मों में अतरंगी रे, सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और रक्षाबंधन आदि शामिल हैं।