मां के इलाज के नाम पर अस्पताल ने वसूले लाखों रुपये, बेटी ने उठाया बड़ा कदम

राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना में दर्शिता श्रीवास्तव की तहरीर पर सनराइज अस्पताल के विरुद्ध साढ़े छह लाख रुपये उपचार के नाम पर वसूलने का मुकदमा दर्ज हो गया है। निजी अस्पताल के डॉक्टर अदनान पर पहले भी जबरन वसूली का आरोप लग चुका है।

अस्पताल के खिलाफ बेटी ने दर्ज कराया मुकदमा

सनराइज अस्पताल के डॉ- अदनान पर आरोप लगाते हुए दर्शिता श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया है कि उनकी माँ के उपचार में विभिन्न उपकरणों और उपचार सुविधाओं को देने के नाम पर साढ़े छह लाख ले लिए गए, लेकिन बिल चार लाख रूपये का ही दिया गया।

उक्त प्रकरण की जानकारी होने पर उन्होंने सम्बंधित थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस सम्बंध में वह डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं और निष्पक्ष पुलिस जांच चाहती है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण पर आप सांसद ने आरएसएस चीफ को लिखा ख़त, ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप

हसनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक यशकांत ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए विवेचना कराई जा रही है। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के बाद ही कोई कार्यवाही होगी।