उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही सूबे का सियासी तापमान तेजी से बढ़ने लगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।

नगर निगमों में ईवीएम व नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतपत्रों के जरिए मतदान कराया गया है। चुनाव परिणाम यूपी स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://sec.up.nic.in पर भी देखे जा सकेंगे। नगर पालिका सदस्य व नगर निगमों के पार्षदों के परिणाम भी दस बजे से आने लगेंगे। अध्यक्ष व मेयर पद के परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद से आने की उम्मीद है। मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने बताई मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या थीं दो इच्छाएं? बोले- ‘मैं आजीवन विद्यार्थी हूं’
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। आयोग ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है। आगरा की नगर पंचायत दयालबाग व गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा के अध्यक्ष और 160 पार्षद व सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ऐसे में 17 नगर निगमों के मेयर, 199 नगर पालिका व 542 नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ ही 13,764 वार्डों के लिए पार्षद व सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine