एक देश-एक चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने दी सलाह, कहा- ये प्रयोग सबसे पहले उत्तर प्रदेश में करे बीजेपी सरकार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज 2 सितम्बर यानी की शनिवार को एक देश एक चुनाव को लेकर देश भर में हो रही चर्चा पर कहा कि ये प्रयोग सबसे पहले उत्तर प्रदेश में किया जाना चाहिए। इससे बीजेपी को यह पता चल जाएगा कि प्रदेश की जनता उन्हें हटाने के लिए कितनी जल्दी में है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हर बड़े काम को करने से पहले एक प्रयोग ज़रूर किया जाता है, इसी माध्यम से हम ये सलाह दे रहे हैं कि ‘एक देश-एक चुनाव’ करवाने से पहले बीजेपी सरकार, इस बार लोकसभा के साथ-साथ देश के सबसे अधिक लोकसभा व विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लोकसभा-विधानसभा के चुनाव को सबसे पहले एक साथ करा कर देख ले। इससे एक तरफ़ चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा और जनमत का भी, साथ ही बीजेपी को ये भी पता चल जाएगा कि जनता भाजपा के लिए कितनी आक्रोशित है और उन्हें सत्ता से हटाने के लिए कितनी उतावली है।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : घोसी उपचुनाव में CM योगी आदित्यनाथ की दहाड़, बोले- क्या सपा के राज में गुंडागर्दी को भूल गए लोग ?

आपको बता दे, केंद्र सरकार ने देश में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए एक समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाये जाने पर चर्चा चल रही है। समिति के अन्य सदस्यों के नाम भी जल्द ही सार्वजनिक कर लिस्ट जारी कर दिए जायेंगे। सरकार ने 18 से 22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है। अनुमान यह लगाए जा रहे हैं कि सत्र के दौरान इस विषय पर जमकर चर्चा होगी।

यह भी पढ़े : आदित्य एल-1: प्रो. दुर्गेश की दूरबीन से खुलेगा सूर्य का राज, IUCAA पुणे में बनाकर किया तैयार

यह भी पढ़े : दुष्कर्म का प्रयास: ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही युवती के साथ आरोपियों ने साथ मिलकर किया दुष्कर्म का प्रयास