दुष्कर्म का प्रयास: ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही युवती के साथ आरोपियों ने साथ मिलकर किया दुष्कर्म का प्रयास

लखनऊ के PGI इलाके में बुधवार रात को एक युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। रात में युवती ट्यूशन पढ़ाकर स्कूटी से घर लौट रही थी तभी शोहदे ने दुष्कर्म का प्रयास किया। अपना बचाव करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से युवती पर हमला कर दिया। इस दौरान युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसे कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से नाराज मोहल्लेवालों ने बृहस्पतिवार शाम को प्रदर्शन किया। इसके घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बीते दिन शुक्रवार की सुबह मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि, उसके दोनों साथी फरार हैं।

PGI की एक कॉलोनी में पूर्व सैन्यकर्मी परिवार संग रहते हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी ट्यूशन पढ़ाती है। बुधवार रात करीब 7 बजे वह ट्यूशन पढ़ाकर स्कूटी से घर लौट रही थी। इस दौरान कॉलोनी के पंकज रावत और उसके दो साथियों पूरन व ललित ने युवती को अकेला देख कर उसे रोका और फिर सड़क पर उसकी स्कूटी गिराकर पंक्चर कर दी। इसके बाद पंकज ने युवती को दुपट्टे से घसीटते हुए पास के खाली प्लॉट में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने अपना बचाव किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से उसके सिर, पीठ, हाथ व अन्य जगहों पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवती किसी तरह वहां से भागी और जिस घर में ट्यूशन पढ़ाती थी, वहां पहुंचकर मदद मांगी। इसके बाद उसके परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी गई।

पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि पंकज मास्क लगाए हुए था। इस कारण वह उसे पहचान न सकी। पंकज ने तेलीबाग का रास्ता पूछा। युवती रास्ता बताने लगी तो पंकज ने कॉल करने के लिए मोबाइल फोन मांगा। मदद के नाम पर युवती डिक्की में रखा फोन निकालने लगी तो पंकज ने पीछे से उसका दुपट्टा पकड़ लिया और घसीटते हुए प्लॉट में ले गया। इस दौरान मास्क हटने पर युवती ने पंकज को पहचान लिया। पीड़िता ने बयान दिया है कि अपने बचाव में उसने पंकज के पेट में लात मारी, पर तब भी उसने उसे नहीं छोड़ा। मदद के लिए काफी शोर मचाया, पर कोई नहीं पहुंचा। इस बीच पंकज ने धारदार हथियार से उस पर कई वार कर दिए थे।

मुख्य आरोपी पंकज काफी समय से पीड़िता को परेशान कर रहा था। इस मामले में 13 जून को थाने पर शिकायत की गई थी। समझौते के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते आरोपी पंकज युवती को परेशान करने लगा। घटना से कुछ दिन पहले भी युवती को सरेराह रोककर मोबाइल नंबर मांग चुका था। पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। अब इस मामले में एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास का कहना है कि जांच की जा रही है कि शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने क्या कार्रवाई की थी। अगर लापरवाही मिलती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : विनय श्रीवास्तव की हत्या : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज