कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश ने फिर उठाई आवाज, पुराने बयान पर भी दी सफाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते दिनों कोरोना वैक्सीन को लेकर विवादित बयान देकर बीजेपी के निशाने पर आ गए थे, लेकिन उन्होंने एक बार अपनी आवाज बुलंद की है। दरअसल, एक बार फिर कोरोना वैक्सीन का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ने सरकार से बड़ा सवाल पूछा है। इस सवाल के साथ ही उन्होंने अपने पुराने सवाल पर सफाई भी पेश की है।

वैक्सीन को लेकर अखिलेश ने सरकार ने पूछा सवाल

अखिलेश ने कहा कि मैंने या समाजवादी पार्टी ने कभी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं या वैज्ञानिकों से सवाल नहीं किया। अगर कुछ संदेह हैं, तो स्पष्ट करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकार से कोरोना वैक्सीन के संबंध में सवाल भी पूछे। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर सवालिया हमला भी किया। अखिलेश यादव ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि गरीबों को टीका कब मिलेगा? मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें गरीबों को टीका देने में कितना समय लगेगा और क्या यह मुफ्त होगा या नहीं?

इसके अलावा अखिलेश यादव ने दिल्ली की सीमाओं पर डटें आंदोलित किसानों के समर्थन में भी बयान दिया, अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार पर किसानों को बिल्कुल भरोसा नहीं है। मंडी बंद कर दी, मंडी बेच दी, कितने किसानों पर आंसू गैस के गोले चलाए गए, कितनों की हत्या हो गई, कितनों ने आत्महत्या कर ली और कितनों की जानें चली गई लेकिन सरकार को परवाह नहीं है।

आपको बता दें कि बीते शनिवार को अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विवादित बयान दिया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना। उन्होंने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुलायम के बड़े बेटे के खिलाफ खड़ी हुई छोटी बहू, वैक्सीन को लेकर लगाया बड़ा आरोप

उनके इस बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने उन्हें जमकर निशाना भी बनाया था। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि अखिलेश विश्व के वैज्ञानिकों के साथ-साथ चिकित्सकों के प्रयास पर सवाल उठा रहे हैं। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेहद ही बचकाना बयान दिया है।