बीमारियों से रखेंगे दूर ये पांच इंडोर प्लांट्स, घर की हवा को करेंगे तारो-ताजा

आज कल वातावरण में रोजाना प्रदूषण बढ़ ही रहा है, इसका मुख्य कारण है पेड़ पौधों की कटाई। हमारे जीवन में प्रकृति का अपना एक अलग ही महत्त्व है। पेड़-पौधे सिर्फ सुन्दरता बढ़ाने के काम नहीं आते है बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करते है। ये तो कर कोई जानता ही है कि स्वस्थ वातावरण अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है। वहीं आजकल हवा में घुला प्रदूषण आपके फेफड़ों के लिए किसी जहर से कम नहीं है। प्रदूषण की वजह से कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है और ये आपकी सेहत के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। वहीं अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है। ऐसे में इस गंदी हवा को कंट्रोल करने के लिए आप इसकी शुरुआत अपने घर से भी कर सकते हैं।

जी हां, कहा जाता है कि इंडोर प्लांट्स नेचुरल एयर फिल्टर की तरह काम करते हैं। दरअसल, साल 1990 में नासा द्वारा की गई रीसर्च में यह बताया गया था कि प्लांट्स हवा में मौजूद बेंजीन और फॉर्मलडीहाइड जैसे कैमिकल्स जैसे खतरनाक केमिकल को नष्ट करते हैं जो सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं। इस रिसर्च में कई सारे इंडोर प्लांट्स के बारे में बताया गया था जो आपके वातावरण को शुद्ध बनाने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से इंडोर प्लांट्स आपके बेडरूम की एयर क्वालिटी को बेहतर करने का काम करता है।

एलोवेरा

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि एलोवेरा स्किन और हेयर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा एलोवेरा के और भी कई गुण है। इसे अपने घर में रखने से आपको स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो सकता है। कहा जाता है कि एलोवेरा पेंट या क्लींजिंग एजेंट से निकलने वाले एयरबोर्न कंपाउंड को भी नष्ट कर सकता है।

मास केन

हमने कई जगह लंबे-लंबे पत्तों वाले पौधे देखे हैं जो काफी फैंसी लगते हैं। इन पौधों का नाम मास केन है जो आपके आस-पास के दूषित हवा को नष्ट करने में बेहद कारगर है। वहीं इस पौधे को लगाने में ज्यादा खर्च भी नहीं है और ये देखने में भी काफी आकर्षित है। बता दें कि मास केन बहुत धीर-धीरे बढ़ते हैं।

जरबरा

इस पौधे को लगाने के कई अनेक फायदे हैं। माना गया है कि यह पौधा रात के समय कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में कन्वर्ट करता है और इससे लोगों में स्लीप एपनिया का भी खतरा कम होता है।

बॉस्टन fern

कहा जाता है कि यह पौधा प्लास्टिक फॉर्मल डिहाइड और सिगरेट के धुए में मौजूद कंपाउंड को हटाने में लाभदायक होता है। वहीं बॉस्टन की जो पत्तियां हैं वो हवा में मौजूद दूषित तत्वों को पौधे के लिए जरूरी मैटेरियल्स में कन्वर्ट कर देती हैं। इसके अलावा इस पौधे को पॉवरफुल एयर पुरीफाइंग इंडोर प्लांट भी माना जाता है।

पीस लिली

इस पौधे की भी कई फायदे हैं। पीस लिली हवा में मौजूद जहरीले कार्बन मोनोऑक्साइड, फर्मल्डिहाइड और बैंजीन जैसे कंपाउंड को नष्ट करता है। वही कहा जाता है कि इस पौधे को सूर्य की तेज किरणों से बचा कर रखना चाहिए क्योंकि सूरज की किरणें पीस लिली को खराब कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: मालदीव में बिकिनी पहन कियारा ने मचाया कहर, तस्वीरें देख फैंस ने पूछ लिया ये सवाल