अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने तालिबान को लेकर दिया बड़ा बयान, आम जनता से की अपील

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ शांति वार्ता को खत्म बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सेना और आम नागरिकों से सहयोग मांगा है कि वह तालिबानियों को रोकने में सहयोग करें।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने दी जानकारी

राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोहम्मद अमीरी ने बताया कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है लेकिन तालिबान खुद पीछे हट रहा है। देश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया है कि अब तालिबान के खिलाफ लड़ाई में सबको एकजुट करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार कब्जा करने का प्रयास कर रही है। तालिबान की करतूतों को अफगानिस्तान के लोग और सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: पति को हो गई पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी, तो प्रेमी ने दी हत्या

उल्लेखनीय है कि इससे पहले तालिबान और सरकार के बीच जुलाई 2017 में दोहा कतर में बात हुई थी। गनी का कहना है कि हम शांति चाहते हैं लेकिन तालिबान हमारा आत्मसमर्पण चाहता है।