बीजेपी सांसद ने की शिकायत तो बीजेपी ने पूर्व दबंग विधायक को पार्टी से निकाला बाहर

बीजेपी सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के विरोध के चलते हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू की पार्टी से सदस्यता समाप्त कर दी गई है। पूर्व विधायक पर डॉ. रीता जोशी के आवास में आग लगाने का आरोप है।

बीजेपी सांसद ने जताई थी नाराजगी

बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने मंगलवार को यहां बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू की पार्टी से सदस्यता निरस्त कर दी है।

जितेन्द्र सिंह बब्लू ने करीब एक सप्ताह पहले बीजेपी की सदस्यता ली थी। उनके बीजेपी में शामिल होने पर प्रयागराज से बीजेपी सांसद डॉ.रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जताई थी। उस समय उन्होंने कहा था कि जितेंद्र सिंह ने तथ्य छिपाकर पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से बात करेंगी।

मामला तूल पकड़ने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि उन्हें जानकारी दी गई थी कि जितेंद्र सिंह पर लगे आरोप समाप्त हो गए हैं। इसी आधार पर उन्हें सदस्यता दिलाई गई थी।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने तालिबान को लेकर दिया बड़ा बयान, आम जनता से की अपील

दरअसल, बीजेपी सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के लखनऊ स्थित आवास में वर्ष 2009 में आग लगा दी गई थी। उस समय प्रदेश में मायावती की सरकार थी। बसपा के उस समय विधायक रहे जितेन्द्र सिंह बब्लू समेत कई लोगों को इस मामले में आरोपित बनाया गया था।