‘आप’ ने पंचायत चुनाव में अपनाया नया पैंतरा, आम जनता को दिखाए लुभावने सपने

आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि पूरे देश में हमारे संगठन का विस्तार हो रहा है, इसी कारण से हमको दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन, जनता इसका जवाब देना जानती है। प्रदेश में पंचायत चुनाव में नि:शुल्क बिजली, अच्छी शिक्षा, नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा, नि:शुल्क पानी, नि:शुल्क महिला बस सेवा यात्रा का मॉडल जनता तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य रहेगा।

कहा-पूरे देश में संगठन विस्तार होने के कारण आप को दबाने का हो रहा प्रयास

संजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी जी दूसरे राज्यों में घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन, उनके खुद के गृह जनपद गोरखपुर में पिछले पांच दिनों में छह हत्याएं हुई है। गोण्डा के अंदर भाजपा नेता के पुत्र ने पांच मित्रों के साथ युवती के मुंह में कपड़ा डालकर उसका सामूहिक दुष्कर्म किया।

पंचायत चुनाव में निशुल्क बिजली, स्वास्थ्य सेवा, पानी का मॉडल जनता तक पहुंचाना लक्ष्य : संजय सिंह

उन्होंने कहा कि आज 01 अप्रैल के इस जुमला दिन के दिन भारत की जनता से अपील करना चाहूंगा कि कृपया करके जुमलों से बचे। आपने आज तक सुना होगा कि चोर लुटेरे फरार हो जाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में पुलिस अधीक्षक फरार हो जाता है, दरोगा फरार हो जाता है। यह उत्तर प्रदेश की क्या हालत कर दी गई है। प्रदेश में एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी है जिनका पूरा रिकॉर्ड ही फर्जी है और उत्तर प्रदेश में चुनाव करा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनने का सर्वे आया, उत्तराखण्ड में हमारी पार्टी की सीटें आने का सर्वे आया, गुजरात में भी सीटे आई, उत्तर प्रदेश में भी बहुत ही बड़ी किसान महापंचायत हो गई और साथ ही साथ गोवा में भी हमारी पार्टी बढ़ रही है। आप परिवार उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है, लगातार बढ़ रहा है। पिछले काफी समय से दूसरी कई पार्टी के बड़े नेता आम आदमी पार्टी में जुड़ रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा से आप में शामिल होने वाले राजेश्वर सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि भारत के अंतिम छोर पर जो भी लोग वंचित व पीड़ित हैं, उनको आगे लाया जाए और सबको रोटी, स्वास्थ्य, शिक्षा मिले। इन सब बातों को ध्यान में लेते हुए मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी। लगातार 13 वर्षों तक बीजेपी में काम किया, लेकिन मुझे पार्टी जनता पार्टी से बहुत निराशा हाथ लगी, चाहे शिक्षा का विषय है जन स्वास्थ्य का विषय हो चाहे भ्रष्टाचार का विषय हो हर जगह निराशा हाथ लगी।

यह भी पढ़े: अखिलेश का केन्द्र सरकार पर कटाक्ष, बोले-हवा में गांठ बांधना कोई भाजपा से सीखें

उन्होंने कहा कि लोगों को जानकर हैरानी होगी कि जब नोटबंदी हुई तो हमारे उस वक्त के वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी पता नहीं था कि नोटबंदी होने वाली है। आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूल मुद्दों पर काम कर रही है। इस मौके पर वकार खान, सामाजिक कार्यकर्ता जयकेश श्रीपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र गौतम व विनय कुमार दुबे आदि ने भी आप की सदस्यता ली।